नई दिल्ली। नेपाल में मध्य नेपाल के पोखरा क्षेत्र में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एक यात्री विमान के मलबे से कम से कम 68 शव बरामद किये गये। विमान में 72 यात्री सवार थे।
एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी ने दुर्घटनास्थल से बताया कि मलबे से छत्तीस शव निकाले गए हैं और आग बुझा दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और उतरने से कुछ ही मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि विमान में 15 विदेशियों सहित 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने जताया दुख
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर विमान हादसे पर दुख जताया। दीदी ने ट्वीट कर कहा नेपाल में विमान हादसे की खबर से बड़ा दुख हुआ। जान गंवाने वाले दर्जनों लोगों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस भारी क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Devastated by the news of the plane crash in Nepal. My heartfelt condolences go out to the families of the dozens of people who lost their lives. May God give them the strength to bear this heavy loss. #NepalPlaneCrash
— Honeypreet Insan (@insan_honey) January 15, 2023
नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।