उकलाना सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र
रोटरी क्लब एवं लायन्स क्लब उकलाना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर जरुरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना में क्लब सदस्यों द्वारा वर पक्ष तथा वधू पक्ष का स्वागत करके जलपान करवाया गया। तत्पश्चात ढोल-ढमाके के साथ बारात को अनाज मंडी स्थित पांडाल में ले जाया गया, जहाँ मंच पर पाँचों जोड़ों की सामूहिक रूप से जयमाला करवाई गई। इसके बाद विधि-विधान से पांडाल में सामूहिक रूप से ही फेरे, कन्यादान तथा विवाह की अन्य रीतियॉं करवाईं गईं। प्रोजेक्ट चेयरमैन सतवंत सिंह तथा महेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों क्लबों द्वारा कन्या को उपहार स्वरूप फर्नीचर, कपड़े, जूते, सिलाई मशीन, बर्तन, चाँदी के आभूषण, कंबल, प्रैस, संदूक आदि सामान भेंट किया गया।
इसके अलावा मौके पर दानी सज्जनों तथा महिलाओं ने भी कपड़े इत्यादि काफी वस्तुएं इस सामान के साथ दीं। कार्यक्रम में आए मेहमानों ने भी आशीर्वाद स्वरूप कन्याओं को नगद राशि दी। आयोजन में दिल्ली से राजेन्द्र कुमार गोयल मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। अध्यक्षता हिसार पीडब्ल्यूडी के एक्सियन एस. कुमार त्यागी ने की। सुमित्रा सोनी विशेष सहयोगी के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुईं।विशिष्ट अतिथि के रुप में बुढाखेड़ा के सरपंच सुखविंदर भादू, सरदार जसवंत सिंह गिल, हरपाल पातड़, धर्मपाल फौजी, डाक्टर गौरव कालड़ा, डाक्टर विजेंद्र टांक, मुख्याध्यापक रतनसिंह लोटे, विक्रम दूड़ा तथा प्रदीप सोनी ने शिरकत की।
रोटरी क्लब से डिस्ट्रिक्ट 3090 के डीसीए हरीश खुराना विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने दोनों क्लबों द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अन्य अतिथियों ने भी दोनों क्लबों द्वारा किए जा रहे इस आयोजन को अनुकरणीय बताया तथा क्लब सदस्यों को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मंच संचालन जादुई आवाज़ के धनी रोटेरियन सुगन गोयल ने किया।
उनका साथ रोटेरियन योगेश शर्मा ने दिया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए मेहमानों को रोटरी क्लब के प्रधान विजेंद्र गर्ग, लायन्स क्लब के प्रधान राजिंदर बाजवा, प्रोजेक्ट चेयरमैन कपिल नारंग, राजकुमार गर्ग तथा अन्य सदस्यों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में शिवकुमार गुप्ता, विनोद जैन, राजेन्द्र नारंग, जिला पार्षद होशियार सिंह सेलवाल डाक्टर देवेंद्र सांगवान, देवीलाल धामू, विपिन कथूरिया, विजय गर्ग,बजरंग बंसल, सविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, सतबीर धायल, अशोक गेरा, सज्जन सोनी, गुलशन आहुजा, नफे सिंह नैन, सुंदर मित्तल, रमेश नैन, रणबीर श्योराण, प्रमोद गर्ग, श्याम भाटिया, भीम जैन, राधेश्याम गर्ग, अजय गोदारा, राजेन्द्र गर्ग, राजेश मित्तल, राजू ठेठी, जसकरण तूर आदि शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।