जोशीमठ के पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

Joshimath

राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

चण्डीगढ़ (एजेंसी)। उत्तराखंड के जोशी मठ में मकानों में आई दरारों के कारण उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति को देखते हुए पानीपत से राहत सामग्री रवाना की गई। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत के काला आब स्थित मराठा शौर्य स्मारक से राहत सामग्री से भरे ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी मौके पर मौजूद रहे। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि उत्तराखंड के जोशी मठ क्षेत्र में मकानों में दरारें आने के कारण वहां लोगों को काफी दिक्कतें आ गई हैं।

यह भी पढ़ें:– देशी रिवाल्वर व तमन्चे सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पानीपत से राहत सामग्री के तहत कंबलों से भरे दो ट्रक रवाना किए गए हैं। चूंकि अभी ठंड का मौसम है, इसलिए कंबलों की ज्यादा आवश्यकता है। आवश्यकता पड़ने पर और राहत सामग्री भी भेजी जायेगी। राहत सामग्री की व्यवस्था इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीएसआर फंड के माध्यम से की गई। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि देशभर में कहीं भी कोई आपदा की स्थिति आती है तो कंपनी जिला प्रशासन के साथ मिलकर हमेशा सहयोग के लिए आगे रहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।