तरन तारन, (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से तस्करों द्वारा फेंकी गई दो किलो 110 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नौशेरा ढल्ला के पास सीमा पर लगी बाड़ के आगे तस्करों की आवाजाही और कुछ गिरने की आवाज भी सुनाई दी। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई में, बीएसएफ जवानों ने तस्करों पर फायरिंग की, लेकिन तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इलाके की तलाशी के दौरान, बीएसएफ जवानों ने दो किलो 110 ग्राम हेरोइन के चार पैकेट बरामद किए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।