सलाबतपुरा, अंबाला और कोटा में भंडारे की नामचर्चाएं रविवार को

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की साध-संगत में भारी उत्साह

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) सच्चे रूहानी रहबर, समाज सुधारक पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पंजाब की साध-संगत आज 8 जनवरी, दिन रविवार को शाह सतनाम जी रूहानी धाम, डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा में भंडारे के रूप में नामचर्चा कर मनाएगी। इस संबंधी सेवादारों ने तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली हैं। इसके साथ ही हरियाणा में अंबाला जोन की साध-संगत अंबाला सिटी के सेक्टर-8 स्थित अनाज मंडी और राजस्थान में कोटा जोन की साध-संगत पॉलीटैक्निक कॉलेज, ग्राउंड हवाई अड्डे के सामने दोपहर 12 से दो बजे तक विशाल नामचर्चा का आयोजन कर पावन भंडारा मनाएगी।

यह भी पढ़ें:– अंदर का खोट निकालो फिर मिलेंगी खुशियां

जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 104वां पावन अवतार माह साध-संगत द्वारा देशों-विदेशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज रविवार को पंजाब की साध-संगत शाह सतनाम जी रूहानी धाम, डेरा राजगढ़, सलाबतपुरा में भंडारे के रूप में नामचर्चा कर रही है। साध-संगत में इस पवित्र अवतार माह की काफी खुशी पाई जा रही है। बड़ी संख्या में सेवादारों ने डेरा सलाबतपुरा में पहुंचकर अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। मुख्य पंडाल में सुन्दर लड़ियां, रंगोली व फूलों से सजावट की गई है। ट्रैफिक प्रबंधोंं के तहत विभिन्न ट्रैफिक पंडाल बनाए गए हैं। इसके अलावा लंगर, पानी, फ्सर्ट एड सहित अन्य प्रबंधों में भी सेवादार जुटे हुए हैं। इस मौके डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्यों के तहत जरूरतमंदो की मदद भी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को पवित्र धरा श्री जलालआणा साहिब में अवतार धारण किया था। आप जी के पवित्र अवतार माह जनवरी को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूरे जोश व उत्साह से जरूरतमंदों की मदद कर मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।