तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ वर्ष-2023 का प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस, सर्दी के कारण कम रही फरियादियों की संख्या
कैराना। (सच कहूँ न्यूज) तहसील मुख्यालय पर आयोजित वर्ष-2023 के प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतें पहुंची। इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को तहसील के सभागार कक्ष में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में साल के प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अवैध कब्जा हटवाने, आवास व शौचालय निर्माण, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित कुल 25 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच शिकायती-पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– भारतीय सम्मेलन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी सोनीपत की बेटी निहारिका
शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एडीएम ने प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। इस दौरान एएसपी ओपीसिंह, एसडीएम शिवप्रकाश यादव, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, बीडीओ कैराना जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीओ कैराना ओपी बेदी, सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।