कलबुर्गी (एजेंसी)। हॉकी स्टिक के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वर्दी पहने तीन प्रोफेसरों द्वारा तस्वीर खिंचवाए जाने की व्यापक तौर पर आलोचना हो रही है। यह घटना कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय में अलंडा तालुक के कदगांची गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार गौरव, मनोविज्ञान विभाग के डॉ. विजयेंद्र पाण्डेय और जीव विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश कुमार ने भेष बदलकर आरएसएस के छात्र के साथ सेल्फी ली। यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि यह तस्वीर विवि परिसर में आयोजित आरएसएस के जुलूस के दौरान ली गयी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।