नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह
कोटा (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाए गए भजन जागो दुनिया दे लोको खूब धूम मचा रहा है। हैरानी तब हुई जब कोटा की गलियों में भी लोग इस भजन की आवाज से मंत्रमुग्ध हो गए। लाउडस्पीकर के माध्यम से जब इस भजन की आवाज लोगों के कानों में पड़ी तो इस भजन के विषय में लोगों में चचार्एं शुरू हो गई। लोग आपस में बातें करने लगे कि आखिर इस भजन में ऐसा क्या है जिसको सुनकर लोग नशे जैसी बुराई को त्याग रहे हैं। गुरु जी द्वारा गाया गया यह भजन अब लोगों की जुबान पर भी चढ़ने लगा है।
पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए इस भजन को लोगों ने एक क्रांतिकारी भजन माना है। लोगों ने बताया कि हमने आज तक ऐसा भजन नहीं सुना जो लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया हो और जिसकी आवाज से लोगों ने नशा जैसी भयानक बुराई त्याग दी हो। वही इस भजन के माध्यम से लोग बड़ी संख्या में नशा जैसी भयानक बुराई को त्याग चुके हैं। वहीं डेप्थ मुहिम के माध्यम से भी पूज्य गुरुजी लाखों लोगों के नशे छुड़वा चुके हैं।
नामचर्चा का आयोजन रविवार को
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दयापुर धाम कोटा में होने वाली नाम चर्चा को लेकर साध संगत में भारी उत्साह है। पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए नशा छोड़ो अभियान के तहत नामचर्चा के लिए आमजन में खुशी की लहर है। आमजन का उत्साह देखते ही बन रहा है। कोटा के आमजन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की पूज्य गुरु जी द्वारा चलाया गया नशा छुड़ाओ संकल्प अभियान एक सराहनीय कदम है। इससे लाखों युवाओं के घर बर्बाद होने से तो बचेंगे ही साथ ही साथ घर में खुशहाली और तंदुरुस्ती भी आएगी।
पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए इस अभियान की हम प्रशंसा व सराहना करते हैं। हर घर के चिराग को बचाना है। देश को नशा मुक्त बनाना है। आदि नारों के माध्यम से आमजन को इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं कोटा के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में कल रविवार को नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।