अहमदाबाद (एजेंसी)। गुजरात के अहमदाबाद में सिम्स (सीआईएमएस) के डॉक्टरों ने गुरूवार को दो फेफड़े का प्रत्यारोपण कर एक मरीज को नई जिंदगी दी। मारेंगो सिम्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. केयूर परीख ने आज यहां बताया कि सिम्स अस्पताल गुजरात में एकमात्र ऐसा अस्पताल है जिसके पास फेफड़े के प्रत्यारोपण का लाइसेंस है। सीरिया से यहां आए एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसे लगातार आॅक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों का प्रत्यारोपण करने का फैसला किया। मृतक के दान किए गए अंगों को प्रत्यारोपण करने के लिए राजकोट में सर्जरी की गयी।
वहां से हृदय और दो फेफड़ों को चार्टर प्लेन से अहमदाबाद लाया गया तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दो फेफड़े का प्रत्यारोपण पूरा किया। डॉ परीख ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध अंग प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. कुमुद धितल तीन साल से सिम्स से जुड़े हैं। उन्हीं के नेतृत्व में यह ट्रांसप्लांट किया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात में पहली बार किसी मरीज के फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।