- तीन-तीन माह से नहीं दे रहे थे गेहूं
ShriGangaNagar, SachKahoon News: तहसील सूरतगढ़ की दो ग्राम पंचायतों राजियासर स्टेशन व फरीदसर ओडान के उचित मूल्य दुकानदारों की जांच प्रवर्तन स्टाफ द्वारा की गई। जांच में दुकानदारों द्वारा एनएफएसए सीडिंग शत प्रतिशत नहीं करवाने के कारण उपभोक्ताओं को तीन-तीन माह से गेहूं प्राप्त नहीं हो रहा था। दोनों पंचायतों के उचित मूल्य दुकानदारों पवन कुमार रणवीर सिंह राजियासर स्टेशन व टेकचन्द मनीराम फरीदसर ओडान को निलम्बित किया। जिला रसद अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि तहसील श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत ओड़की के उपभोक्ताओं द्वारा जिला कलक्टर ज्ञानाराम के समक्ष उपस्थित हो लिखित में गेहूं नहीं मिलने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच प्रवर्तन स्टाफ द्वारा करवाने पर शिकायत सही पाई गई। ग्राम पंचायत ओड़की से दोनों उचित मूल्य दुकानदार ग्राम सेवा सहकारी समिति ओड़की व गुरूदेव सिंह, उजागर सिंह द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करने के कारण दोनों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए गए। तहसील श्रीविजयनगर के उचित मूल्य दुकानदार सोहन लाल बिलौचिया (12 बीएलएम) द्वारा पीओएस मशीन से गेहूं वितरण न कर रजिस्टर से राशन वितरण करने के कारण डीलर का प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।