बांदा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार जिंदा जली
बांदा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी और भाग निकला। ट्रक में स्कूटी समेत फंसी महिला करीब डेढ़ किमी तक घिसटती रही जिसकी बाद में स्कूटी में लगी आग से झुलस कर मृत्यु हो गई।
कैसे हुई घटना
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मवई सर्किट हाउस के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब पुष्पा देवी (36) नामक महिला स्कूटी से घर जा रही थी कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और घायल महिला स्कूटी समेत ट्रक के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर तक घिसटती चली गयी। इस बीच स्कूटी में आग लग गयी जिसमें झुलस कर उनकी मृत्यु हो गई। उन्होने बताया कि ट्रक चालक अखिलेश यादव मौके से फरार हो गया जिसे बाद में कांबिग कर धर दबोचा गया। मृतक महिला लखनऊ की निवासी थी जिनके पति कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत थे मगर कुछ समय पहले कैंसर से उनकी मृत्यु हो गयी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।