मोहाली स्पेशल सैल ने किए काबू
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने एक एसी मैकेनिक को मोहाली की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक को फोेन कर खुद को गिरोेहबाज बताते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यहां जारी बयान में बताया कि शिकायतकर्ता ने 30 दिसंबर को दी शिकायत में कहा था कि उससे फोन कर फिरौती मांगी गई थी और फिरौती की रकम न देने की सूूरत में जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद चंडीगढ़ की मलोेया कालोेनी निवासी सूरज (20) को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:– जादुई कलाओं से समाज को जागरुक करने निकले हैं जादूगर सम्राट शंकर
उसके साथ उसके एक दोेस्त टैक्सी चालक मनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया जिसके व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर वह फिरौती मांगता था। पुलिस के अनुसार सूरज जब घरों, दुकानों या कार्यालयों में एसी की मरम्मत करने जाता था तो अमीर लोगों को अपने शिकार चुनता था। वह उनके बारे में जुटाई कुछ जानकारी का इस्तेमाल फोन पर यह प्रभाव डालने के लिए करता था कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
मामले में शिकायत मिलने पर स्पेशल सेल ने आरोपियों को मोहाली के फेज-6 स्थित वेरका प्लांट के समीप ट्रैप लगाकर काबू किया। पुलिस ने शिकातयकर्ता कारोबारी द्वारा आरोपियों को रकम ले जाने के लिए बुलाकर उन्हें मौके से काबू किया। आरोपियों से आगामी पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से उनका रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी, ताकि उनके किसी गैंगस्टरों के नेटवर्क से संबंध होने या नहीं होने का स्पष्ट रूप से पता लग सके। आरोपियों की धरपकड़ और उनकी निशानदेही पर पुलिस को फिलहाल तक किसी सामान या कैश की बरामदगी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी उनके द्वारा कारोबारी से मांगी रंगदारी की शिकायत और कॉल के रिकॉर्ड के आधार पर की गई है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस जानकारी के संबंध में ट्वीट भी किया है। उन्होंने लोगों से गैंगस्टरों के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी की फर्जी कॉल से जागरूक रहने और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-112 या स्थानीय थाना पुलिस को सूचित करने की अपील की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।