- भिवानी में हुड्डा अपने मित्र के स्वर्गवास के दौरान शोक प्रकट करने पहुंचे
- कहा : खेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, जांच होनी चाहिए
- राहुल गांधी की यात्रा कर रही है बीजेपी का सफाया : हुड्डा
- एसवाईएल लाने का जिम्मा सरकार का, केंद्र व हरियाणा में बीजेपी की सरकार : हुडा
- कहा : बेरोजगारी के आकड़ो में नंबर 1 हरियाणा, महगाई चरम सीमा पर
भिवानी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के (Bhupendra Singh Hooda) खेल मंत्री पर लगे आरोपो की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें जांच से पूर्व नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा दूसरे चरण में हरियाणा में आएगी। पानीपत में रैली का आयोजन किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी का सफाया होता जा रहा है।
राहुल गांधी की यात्रा कर रही है बीजेपी का सफाया : हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा भिवानी में अपने मित्र जगत सिंह के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक है और मजबूत है। कांग्रेस में किसी की कोई अनदेखी नही की जाती। हुड्डा ने कहा एसवाईएल के पानी को लेकर होने वाली बैठक के बारे में भी कहा कि हरियाणा में वह केंद्र में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में केंद्र को चहिये की वे हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को दिलवाए। वही हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हरियाणा में बेरोजगारी में नंबर 1 हो गया है, इस बात के ताजा आंकड़े भी आये है। वही उन्होंने ये भी कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।