25-25 लोगों का छुड़वाएंगे नशा
ल्ल बेसहारा गौवंश के लिए किया चारे का प्रबंध
सच कहूँ/राजू/अनिल
ओढां/गोरीवाला। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में गांव नुहियांवाली के साध बेला धाम आश्रम में नामचर्चा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। नामचर्चा में ठंड की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या मेंं साध-संगत मौजूद रही। इस नामचर्चा में 25 का अद्भुत संगम देखने को मिला। ((Ram Rahim)
इस नामचर्चा को लेकर नुहियांवाली व ओढां की साध-संगत की ओर से आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुखमंदर इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने प्रेम व खुशी प्रथाए भजनोंं एवं कव्वालियों से समां बांध दिया। ब्लॉक भंगीदास ने पावन अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे में साध-संगत जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म वस्त्रों का प्रबंध अवश्य करें। नामचर्चा के दौरान पहुंचे गांव बिज्जूवाली के सरपंच सुरेंद्र सुथार, ओढां के सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर गुरदीप सिंह व दुर्गा नाटक क्लब से सन्नी भी अपने संबोधन में साध-संगत को अवतार माह की बधाई दी।
25-25 लोगों का छुड़वाएंगे नशा
सरपंच सुरेंद्र सुथार ने कहा कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी (Ram Rahim) द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान व डेप्थ मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। वहीं 45 मेंबर बहन शीला इन्सां व रूपा इन्सां ने भी साध-संगत को बधाई देते हुए 25 का अद्भुत संगम प्रस्तुत करने के लिए नुहियांवाली की साध-संगत की सराहना की। इस दौरान ब्लॉक में बनछटियों की सेवा करने पर ब्लॉक कमेटी सदस्यों व सेवादारोंं को सम्मानित किया गया। तो वहीं सबसे अधिक संख्या में पहुंचने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले गांव मोडी, ओढां व सुकेराखेड़ा की साध-संगत को नुहियांवाली की साध-संगत ने पूज्य पिताजी के पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। नामचर्चा के दौरान पूज्य पिताजी द्वारा भेजी गई चिट्ठी भी सुनाई गई। समस्त साध-संगत के लिए चाय-लंगर व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक कमेटी सदस्यों ने साध-संगत का आभार जताया।
25 का अद्भुत संगम देख हवा में गुब्बारे लहराकर जताई खुशी | Ram Rahim
इस दौरान साध-संगत ने 25 का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसमें 25 फुट का कार्ड, 25 शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, 25 को राशन व गर्म वस्त्र, 25 लोगों द्वारा नेत्रदान एवं रक्तदान का प्रण लेना शामिल रहा। वहीं साध-संगत ने पूज्य पिताजी की डेप्थ मुहिम में बढ़-चढ़कर योगदान देने के उद्देश्य से खड़े होकर ये प्रण लिया कि 25-25 लोगों का नशा व अन्य बुराइयां छुड़वाएंगे। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी के भजन ‘साडी नित्त दिवाली’ व ‘जागो दुनिया दे लोको’ पर साध-संगत गुब्बारे लहराकर खूब झूमी। 25 फुट लंबा ग्रीटिंग कार्ड पूज्य गुरु जी को डाक द्वारा सुनारिया में भेजा जाएगा।
25 लोगों ने ली ग्रीन एस विंग की सदस्यता, 25 परिवारों को दिया राशन
ब्लॉक से 25 सेवादार भाई-बहनों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सदस्यता ग्रहण की। वहीं 25 सेवादारों ने स्वेच्छा से मरणोपरांत नेत्रदान व जीते-जी रक्तदान का संकल्प लिया। वहीं बेसहारा गौवंश के लिए भी चारे का प्रबंध किया गया। वहीं 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन व गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
25 फुट लंबे कार्ड को देखकर खुशी से विभोर हुई संगत | Ram Rahim
नुहियांवाली की साध-संगत ने अवतार माह की खुशी में पूज्य गुुरु जी को भेजने के लिए 25 फुट लंबा ग्रीटिंग कार्ड बनाया। इस कार्ड की मुख्य विशेषता ये रही कि इसमें न केवल 25 हाथों ने सेवा की। बल्कि कार्ड को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के 25 सेवादार भाई-बहन पुष्पवर्षा के बीच सम्मान सहित मंच तक लेकर आए। इस दौरान 25 सेवादारों की कतार जब ग्रीटिंग कार्ड ढांपकर लेकर आई तो पंडाल में उपस्थित साध-संगत में उत्सुकता उत्पन्न हो गई। जब सेवादारों ने ग्रीटिंग कार्ड से धीरे-धीरे उठाकर साध-संगत को दर्शन करवाए तो पंडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्ड पर सेवादारों द्वारा पूज्य गुरु जी के पावन स्वरूप लगाने के अलावा रुहानी शायरी व विभिन्न तरह की सुंदर नकाशी की हुई थी। इस दृश्य को साध-संगत ने अपने मोबाइलों में कैद कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।