दुकानों पर नशा बेचते हुए पकड़े जाने पर होगा 10 हजार रूपये जुर्माना और 15 दिनों के लिए दुकान बंद
गोबिन्दगढ़ जेजियां/संगरूर(सच कहूँ न्यूज)। गांव हरीगढ़ की पंचायत और धार्मि संस्थाओं, यूथ क्लब, यूनियनों व ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर गांव में से नशे को बन्द करने का फैसला लिया है। एकत्रित हुए नगरवासियोंं ने गांव में नशे की बिक्री को रोकने संबंधी सहमति से लैटरपैड पर प्रस्ताव डाला। गांव के सरपंच दलजीत कौर, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतपाल सिंह, दसमेश यूथ वैल्फेयर क्लब सोहन सिंह किसान यूनियन एकता उगराहां दिलबाग सिंह, किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान राजवीर सिंह, डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक के 25 मैंबर गुरविन्दर सिंह इन्सां और पंचायत मैंबरों ने बताया कि नशों को गांव से जड़ से खत्म करने के लिए नशों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत गतदिवस गांव हरीगढ़ में समूह पंचायत मैंबरों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव की सांझी जगह में एक विशेष जनसमूह कर विचार चर्चा करने उपरांत गांव में से नशे को पूर्णतया बन्द करने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव डाला गया कि गांव में किसी भी दुकान पर जर्दा, बीड़ी, सीगरेट, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थ नहीं बेचे जाएंगे व दुकानदार इन नियमों की उल्लंघना करता है तो उस दुकानदार को 10 हजार रूपये जुर्माना और 15 दिन के लिए दुकान बन्द करवाई जाएगी।
इसके अलावा गांव में और नशे जिनमें गांजा, चिट्टा, स्मैक आदि पर भी पूर्णतया पाबन्दी लगाई गई है। गांव के बस स्टैंड, स्कूल आदि सार्वजनिक स्थालों पर भी नशा करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गांव हरीगढ़ की पंचायत, धार्मिक संस्थाओं, समूह संगठनों व ग्रामीणों द्वारा उठाए गए इस कदम की क्षेत्र में भरपूर प्रशंसा की जा रही है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि गांव हरीगढ़ की पंचायत व ग्रामीणों ने मिलकर जो नशे को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है, यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इससे क्षेत्र में जागरूकता फैलेगी और अन्य गांवों की पंचायतें भी नशों के विरुद्ध आगे आएंगी।
जुर्माने की वसूली राशि से भरी जाएगी गरीब परिवारों के बच्चों की फीस
गांव के जिम्मेवारों ने बताया कि अगर गांव में कोई भी नशा बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे 10,000 रूपये जुर्माना लगाया जाएगा और उस जुर्माने से वसूले गए रूपयों से मानवता भलाई के कार्य जिनमें गरीब परिवारों के बच्चों की फीस भरी जाएगी। इस मौके पंचायत मैंबर रंजीत सिंह, कर्मजीत कौर पंच, बबली सिंह मैंबर, अंमृतपाल सिंह मैंबर के अलावा समूह गांववासी उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।