खरखोदा न्यूज़ (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। समाज कल्याण परिषद रोड द्वारा 20 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाईपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंजीता मलिक थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सिसाना गौशाला के प्रधान महावीर सिंह दहिया ने की इस मौके पर 15 मेधावी छात्रों को को सम्मानित किया गया खेल क्षेत्र में पिस्टल शूटिंग 10 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता वर्षा दहिया पैनल में सिल्वर मेडल विजेता अनुदेशक को सम्मानित किया गया इसके अलावा आईएस प्रतिभा दहिया के पिताजी को सम्मानित किया गया 50 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी विकलांगों को कपड़े कपड़े दिए गए।
यह भी पढ़ें:– कोहरे की चादर में लिपटा इलाका, सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी
इस मौके पर सुंदर पांचाल वैदिक ने देशभक्ति भजन प्रस्तुत किए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन के संयोजक पूनम मारिया ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना करना चाहिए माता पिता की सेवा ही संसार सुख प्राप्त हो जाता है माता पिता की सेवा के बिना जीवन अधूरा है इसलिए हमें हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए मंजीता मलिक ने कहा कि परोपकार की भावना से ही समाज हित के कार्य किए जा सकते हैं समाज हित के कार्य करना ही जीवन में अत्यंत आवश्यक है इस मौके पर धर्मवीर सिसाना, पवन डाबला, नीतू दहिया, राजेश, संदीप पाराशर, सरपंच जोगेंद्र दहिया, जगबीर दहिया थाना खुर्द, से मंडोरा से अनिल दहिया, धर्मवीर दहिया, राजीव, विकास आनंद आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।