कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सुनाम में 1 करोड़ के स्ट्रीट वैंडिंग जोन व 61 लाख के नेचर पार्क का रखा नींव पत्थर
- सुनाम में 70 करोड़ की लागत वाले नये विकास कार्य शुरू
- 36 लाख की लागत वाले नये ट्यूबवैल लोगों को किए समर्पित
सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नववर्ष की शुरूआत पर सुनामवासियों की सेवा प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते 70 करोड़ रूपये से अधिक की राशि से मुकम्मल होने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्याें की शुरूआत करते विधानसभा हल्का सुनामवासियों को पंजाब सरकार की तरफ से तोहफा दिया। शहर की पुरानी सब्जी मंडी में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली स्ट्रीट वैंडिंग जोन का नींव पत्थर रखते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि शहर में सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए यह मार्केट आने वाले समय में वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे शहर में यातायात व्यवस्था भी सुचारू होगी और लोगों के लिए भी एक ही प्लेटफार्म से जरूरत अनुसार खरीददारी करना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट तीन महीनों के अंदर मुकम्मल करने की हिदायत दी गई है ताकि रेहड़ी वालों को राहत मिल सके।
इस उपरांत कैबिनेट मंत्री द्वारा रोज गार्डन में लगभग 61 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नेचर पार्क का नींव पत्थर रखा गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए व्यक्तिगत और सामूृहिक स्तर पर सार्थक प्रयासों की जरूरत है और शहर में नेचर पार्क बनने से हर आयु वर्ग के नागरिक नेचर से जुड़ पाएंगे।
इस मौके डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरवाल, एसडीएम जसप्रीत सिंह, प्रधान नगर कौंसिल निशान सिंह टोनी, संजीव कांसल संजू, जिला वन मंडल अधिकारी मोनिका देवी यादव, काऊंसलर चमकौर हांडा, आशा बजाज, हरपाल हांडा, गुरतेज सिंह, जतिन्द्र जैन, मुकेश जुनेजा, रवी कमल गोयल, मनी सरायो, सन्नी, मनप्रीत बांसल सहित अन्य उपस्थित थे।
अरोड़ा ने बताया कि सीएम मान ने सुनामवासियों को तोहफे के तौर पर 68 करोड़ रुपये फंड दिया है, जिससे 400 किलोमीटर लम्बी अंडर ग्राऊंड पाईप लाईन बिछाकर 47 गांवों की लगभग 63000 एकड़ जमीन को नहरी पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इसमें महज 10 फीसदी राशि किसानों द्वारा दी जाएगी जबकि 90 फीसदी हिस्सा सरकार द्वारा दिया जाएगा। अरोड़ा ने शहीद ऊधम सिंह स्टेडियम में करीब 36 लाख की लागत वाले नये ट्यूबवैल का उद्घाटन करते लोगों को नववर्ष पर पीने वाले साफ पानी की सौगात दी। उन्होंंने कहा कि यह पंजाबियों का दुखांत रहा है कि पूर्व सरकारों ने लोगों को बुुनियादी सुुविधाओं से भी वंचित रखा। उन्होंने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है और लोगों के साथ किए हर वायदे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।