पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, श्रम मंंत्री ने दी परिजनों को बधाई
- दादा बोले- पोते को देशसेवा के लिए सेना में भेजूंगा
भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। पिछले दिनों सिक्किम हादसे में शहीद हुए चरखी दादरी के झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान के घर किलकारी गूंजी है। शनिवार को उनकी पत्नी पिंकी ने झोझू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें:– मिलेट्स के नाश्ते से की सीएम मनोहर लाल ने नववर्ष की शुरूआत, राज्यपाल रहे मुख्य अतिथि
बता दें कि बीते सप्ताह सिक्कम सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान भी शामिल थे। अरविंद को बीते रविवार को पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई थी। शनिवार को हरियाणा पुलिस में कार्यरत शहीद की पत्नी पिंकी ने बेटे को जन्म दिया है। सीएचसी में तैनात डॉ. अभिमन्यु और डॉ. सुमन श्योराण ने बताया कि पिंकी और उनका नवजात बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। नवजात शिशु का जन्म तीन किलोग्राम है।
शहीद के पिता राजेंद्र सांगवान ने बताया कि अरविंद के दोनों बेटों को सेना में देशसेवा के लिए भेजने का उनका प्रयास रहेगा। वहीं, राज्य मंत्री अनूप धानक भी शहीद के घर पहुंचे और शहीद अरविंद सांगवान को श्रद्धांजलि दी जबकि परिजनों को पुत्र की प्राप्ति होने पर बधाई दी। राज्यमंत्री ने कहा कि अरविंद की शहादत का देश सदैव कर्जवान रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।