- सुशीला स्मृति पुरस्कार व राकेश स्मृति पुरस्कार दिए जाने का ऐलान
Bhiwani, SachKahoon News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने शैक्षिक वर्ष 2014-15 के लिए परीक्षा ड्यूटी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा तथा नकल रहित परीक्षाओं के सफल आयोजन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अध्यापकों के लिए प्रतिष्ठित सुशीला स्मृति पुरस्कार तथा राकेश स्मृति पुरस्कार देने की घोषणा की है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सुशीला स्मृति पुरस्कार गणित प्राध्यापक राम सिंह को जबकि राकेश स्मृति पुरस्कार राजनीति विज्ञान प्राध्यापक श्री प्रमोद बंसल एवं भूगोल प्राध्यापक रामफल को संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों हेतु इन अध्यापकों का चयन बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित निर्णायक मण्डल की बैठक में लिया गया। निर्णायक मंडल में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,हिसार की डॉ० स्नेह लता, राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद, गुरूग्राम के प्रोफेसर, ललित कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बामला, भिवानी के प्राचार्य सत्यप्रकाश शामिल थे। उन्होंने बताया कि चयन कार्य बोर्ड के सचिव धीरेन्द्र खडगटा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। बैठक में बोर्ड की उप-निदेशक (शैक्षिक) व जन सम्पर्क मीनाक्षी शारदा, अनिल गौड, सहायक निदेशक (शैक्षिक पक्ष), चांदराम, अधीक्षक, कृष्ण प्रताप निगम, अधीक्षक भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय सुशीला एवं राकेश दोनों अध्यापकों ने परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने में अहम भूमिका निभाते हुए अपना बलिदान दिया था।