- अमलोह में सहोता ने वर्करों सहित निकाला रोड शो
- वर्करों ने किया रणदीप का विरोध
Mandi GobindGarh, SachKahoon News: विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस हाईकमान की ओर से टिकट बंटवारे के बाद अमलोह विधानसभा के अंदर पार्टी की अंदरूनी कलह उभरकर सामने आ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी के उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक काका रणदीप सिंह नाभा का विरोध करना शुरू कर दिया है। टिकट के प्रबल दावेदार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमीत सिंह सहोता कौंसलर ने अपने समर्थकों के साथ काका रणदीप सिंह को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया है।
काली झंडियां दिखाई
मंगलवार को प्रमुख लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में हलका विधायक के रोड शो के दौरान जगमीत सिंह सहोता ने अपने समर्थकों के साथ जहां लाल बत्ती चौक पर काका रणदीप सिंह नाभा को काली झंडियां दिखाईं, वहीं उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कीं। सहोता का कहना है कि हलके का बाशिंदा होने के नाते उनका नाम टिकट वितरण के समय सबसे ऊपर था लेकिन काका रणदीप सिंह ने दबाव बनाकर उनकी टिकट कटवा दी। वह पार्टी हाईकमान से मांग करते हैं कि इस हलके का उम्मीदवार बदलकर स्थानीय निवासी होने के नाते उन्हें टिकट दिया जाए।