शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की गुदवा रहे तस्वीर
ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)। विश्वकप में खिताबी जीत के बाद इन दिनों पूरे अर्जेंटीना में टैटू बुखार छाया हुआ है। कोई वादा पूरा करने के लिए बना रहा है तो कोई आभार व्यक्त करने के लिए। अर्जेंटीना के लोग टीम का आभार व्यक्त करने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवा रहे हैं। अर्जेंटीना के कतर में खेले गए फुटबॉल विश्वकप में जीत के बाद यहां के टैटू बनाने वाले कलाकारों के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं हैं। वह अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं। लोग अपने शरीर पर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर गुदवा रहे हैं। इसके अलावा तीन सितारे भी बनाए जा रहे हैं जो अर्जेंटीना की विश्वकप में तीन खिताबी जीत को दर्शाते हैं।
मुख्य रुप से 30 साल से कम उम्र के युवाओं पर टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है। यह वह पीढ़ी है जिसने इससे पहले अर्जेंटीना को कभी विश्व चैंपियन बनते हुए नहीं देखा था।अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्वकप जीता था। पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैटू बनाने वाली एक दुकान में दो घंटे बिताने के बाद साशा मोर्टियर ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया। इस 26 वर्षीय फुटबॉल प्रेमी ने वादा किया था कि अगर उनका देश चैंपियन बनता है तो वह ट्रॉफी का टैटू बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पूरी पीढ़ी इस दौर से नहीं गुजरी थी। हमें इस खिताब की सख्त जरुरत थी। देश मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और लंबे समय बाद हमें इस तरह की खुशी मिली है। अर्जेंटीना ने इससे पहले 36 साल पूर्व डियागो माराडोना की अगुवाई में मैक्सिको में विश्वकप जीता था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।