कार नहर में गिरी, एक की मृत्यु, एक लापता

Panchkula News
School Bus Accident: स्कूल बस पलटी, कई छात्र घायल

उरई (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार भोर घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से उसमे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई-गुर्जर मार्ग पर नारायणपुरा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब घनौरा कला निवासी बांके बिहारी अपने साथी सुमित शर्मा तथा इटौरा के रहने वाले चालक आनंद कुमार के साथ कार से जालौन सब्जी मन्डी के लिए निकले थे। नारायणपुरा के पास घने कोहरे के कारण चालक आनंद देख नहीं पाया और कार नहर में जा गिरी। जिससे कार सवार तीनों लोग डूब गए।

कैसे हुआ हादसा

नहर के कार में गिरते ही आनंद कुमार ने तैरकर अपनी जान बचाई और लोगों की मदद से बांके बिहारी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं नहर में तेज बहाव के कारण बुलडोजर की मदद से कार को बाहर निकाला गया मगर घना कोहरा होने के कारण सुमित का पता नहीं चल सका। उसकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। कार चालक आनंद ने बताया, ‘ग्राम धनौरा कला में अखंड रामायण पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया जाना था। उसी के लिए सुबह सब्जी लेने मंडी जा रहे थे। घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है, फिलहाल पुलिस मौके पर रेस्क्यू आॅपरेशन चला रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।