संगरिया से भाजपा के विधायक रहे कृष्ण कड़वा ने व्यापारियों के साथ की तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चा
हनुमानगढ़। संगरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे कृष्ण कड़वा का कहना है कि आज व्यक्ति मान-सम्मान से कहीं काम नहीं कर पा रहा। राजनीतिक पार्टियों के हालात आज किसी से छुपे नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद कहते हैं कि हम सेवक हैं, लेकिन भाजपा सहित अन्य पार्टियों का रवैया सेवकों वाला नहीं है। मालिकों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। पार्टियों में किसी आदमी का मान-सम्मान नहीं है। सेवा करने वाले कार्यकर्ता का मान-सम्मान भी नहीं है। व्यक्ति की ईमानदारी, कर्मठता या व्यवहार कुशलता नहीं देखी जाती। पार्टी यह सब न देखकर किस आधार पर टिकट बांटती है, यह समझ से परे है। टाउन की फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था के पूर्व सचिव अमित गोदारा की माता के देहांत पर शनिवार को संवेदना प्रकट करने टाउन धानमंडी स्थित अमित गोदारा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे कड़वा ने यह बात मीडिया से बात करते हुए कही।
पूर्व विधायक ने व्यापारियों के साथ तीसरे मोर्चे को लेकर चर्चा भी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कड़वा ने राजनीतिक पार्टियों को सलाह दी कि उन्हें टिकट वितरण से पहले सर्वे करवाने की बजाए पुलिस थानों से हिस्ट्रीशीटरों की सूची मंगवानी चाहिए। इसके बाद ही ईमानदार व साफ छवि वाले व्यक्ति को टिकट का वितरण हो। कड़वा ने कहा कि वे तीसरा मोर्चा खड़ा करने से पहले हर जगह जा रहे हैं और नागरिकों के सुझाव ले रहे हैं। अभी तक संगरिया, हनुमानगढ़ व पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच गए। शुक्रवार से श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी गए तो वहां की जनता का काफी समर्थन मिला। उनसे सुझाव मांगे। कई ऐसे क्रांतिकारी लोग सामने आ रहे हैं जो उनकी बातों व विचारों को पसंद कर रहे हैं।
उन्हें उम्मीद है कि इसके अच्छे और सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा ने नए साल की पूर्व संध्या पर कहा कि 2022 का साल हनुमानगढ़ में काफी उथल-पुथल भरा रहा। लगातार विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के धरने चले। ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गबन के कई मामले सामने आए। रतनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व व्यवस्थापक की ओर से किए गए गबन को लेकर उनकी जमीन कुर्की की कार्रवाई हुई। जिले में चोरियां की वारदातों में भी काफी इजाफा हुआ। लोगों पर ज्यादती बढ़ी। गोलीकांड हुए। सरकार ठीक तरीके से काम नहीं कर पाई। उनका मानना है कि यह साल क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।