मोबाइल फोन लौटा दिया ईमानदारी का परिचय

Panipat News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) आईलेट्स की तैयारी कर एक छात्र ने रास्ते में मिला कीमती मोबाइल फोन उसके मालिक तक पहुंचा ईमानदारी का परिचय दिया। मोबाइल फोन मालिक को अपना फोन पाकर मिलने पर विश्वास नहीं हुआ। उसने इसके लिए मोबाइल फोन लौटाने वाले छात्र का आभार जताया। जानकारी के अनुसार आईलेट्स की तैयारी कर रहे गांव डबलीराठान कुतुब बास निवासी रमन उर्फ राजू पुत्र ईशरसिंह को गत दिनों हनुमानगढ़ जंक्शन शहर के शहीद भगतसिंह चौक के पास रास्ते में एक कीमती मोबाइल फोन लावारिस हालत में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें:– अस्पताल स्टाफ पर लगाया बच्चा बदलने का आरोप

रमन ने यह मोबाइल फोन उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लिया। पड़ताल की तो यह मोबाइल फोन पंकज नाम के किसी शख्स का होने की बात सामने आई। रमन ने पंकज को कॉल कर मोबाइल फोन मिलने की जानकारी दी। जब पंकज मोबाइल फोन लेने पहुंचा तो उसके मुंह से यही शब्द निकले कि उसे विश्वास नहीं हो रहा कि ईमानदारी आज भी जिंदा है। इस पर रमन का कहना था कि मोबाइल फोन उतना महत्व नहीं रखता जितना उसमें मौजूद डाटा रखता है। रमन ने कहा कि उसकी माता व पिता ने उसे ईमानदारी की सीख दी है। अन्य लोगों से भी अपील है कि वे भी ईमानदार बनकर मिसाल कायम कर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।