नागपुर। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने और युवाओं को इससे दूर रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। फडणवीस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स विभाग का विकेंद्रीकरण कर उसे मजबूत करने की योजना है। इस संबंध में विधानसभा सदस्य सुनील प्रभु ने एक दिलचस्प सुझाव दिया था, जिसका जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि केंद्र का नारकोटिक्स विभाग और राज्य का नारकोटिक्स विभाग देश में पहुंचने से पहले ही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए काम कर रहा है, ताकि युवा पीढ़ी नशे के जाल में न फंसे।
उन्होंने कहा, “इस साल हमने 4928 करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ को जब्त कर नष्ट कर दिया है। निर्देश दिए गए हैं कि मेडिकल दुकानों से पर्चे के बिना खांसी की दवाई नहीं दी जानी चाहिए।” इस चर्चा में विस सदस्य अतुल भातखलकर, संजय केलकर, मनीषा चौधरी, रवींद्र वाईकर, योगेश सागर, चिमनराव पाटिल और अन्य ने भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।