नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार सुबह यहां के निजी अस्पताल यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार श्रीमती हीरा बा की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। वहीं आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पीएम मोदी की मां के स्वाथ्य को लेकर ट्वीट किया है। रूह दी ने लिखा कि #HeerabenModi के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मेरी हार्दिक प्रार्थना है! वह जल्द ठीक हों और स्वस्थ रहें!
Extending my heartfelt prayers for the speedy recovery of #HeerabenModi! May she recover soon and stay healthy!
— Honeypreet Insan (@insan_honey) December 28, 2022
मोदी मां का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मां हीरा बा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने यहां यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे। श्रीमती हीरा बा की तबीयत बिगड़ने पर सुबह इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार प्रधानमंत्री की मां का स्वास्थ्य स्थिर है। वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। श्रीमती हीरा बा की आयु 99 वर्ष से अधिक है।
उधर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।