कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सोने वालों को मिला आश्रय

Fog

हनुमानगढ़। कंपकंपाने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर (Hanumangarh News) सोने वाले बेसहारा लोगों की नगर परिषद ने सुध लेते हुए उन्हें रैन बसेरा में पहुंचाया। नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से खुले आसमान के नीचे फुटपाथ, रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन बाउंड्री वॉल, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर रात गुजारने वाले कई लोगों को मंगलवार रात्रि को जंक्शन के रैन बसेरा पहुंचाया गया।

 नगर परिषद कर्मचारियों ने पहुंचाया रैन बसेरे

नगर परिषद के जिला प्रबंधक सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त पूजा शर्मा के आदेशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सड़क किनारे, फुटपाथों पर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा एवं निराश्रित लोगों को सुविधायुक्त रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों में जगह देकर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। इसके लिए आयुक्त के आदेश हैं कि सभी स्थलों का भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाएं।

ठंड से बचाने और उन्हें राहत दिलाने का कार्य करें। आश्रय स्थल में सर्दी से बचाव के लिए रजाई, चारपाई, अलाव सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात्रि को जंक्शन में रेलवे स्टेशन बाउंड्री वॉल, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुले में सो रहे लोगों को नगर परिषद के जीप में बैठाकर रैन बसेरा लाकर आश्रय दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।