मृतकों में दो उत्तराखंड व एक पश्चिम बंगाल का व्यक्ति
- तीनों एक टॉयर कंपनी में करते थे मजदूरी का काम
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में धुंए से दम घुटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। तीनों सर्दी से बचने के लिए कमरे में आग जलाकर सोए थे। सुबह उठ नहीं पाए। नींद की मुद्रा में ही उनके शव बरामद हुए। मृतकों में दो उत्तराखंड के और एक पश्चिम बंगाल का है। वे एक टायर फैक्टरी में काम करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। उनकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। ऐसे में गैस से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– क्या 2050 तक डूब जाएंगे मुम्बई, चैन्नई जैसे महानगर?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले का रहने वाला सैफिजुल मेहना (41) पिछले सात माह से गांव कसार स्थित नवीन के मकान में किराए पर रहता था। कुछ दिनों से उसके पास उत्तराखंड निवासी मुनेश कुमार (42) और कल्लू नाम का शख्स भी उसी के कमरे में रहते थे। तीनों शख्स बहादुरगढ़ के एचएसआईडीसी सेक्टर 16 स्थित योकोहमा टायर कंपनी में काम करते थे। मंगलवार सुबह जब वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो कंपनी के प्रोजेक्ट हेड विकास ने उन्हें काफी फोन किए, लेकिन एक बार भी फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद विकास कमरे पर पहुंचा तो काफी खटखटाने के बाद भी जब कमरे नहीं खुला तो उसने खिड़की से उन्हें देखा तो वह बेसुध हालत में थे।
विकास ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा अपने कंपनी के सीनियर अधिकारियों को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से कुंडी को खोल कर देखा तो तीनों के मुंह से खाना निकल रहा था। पास में ही अलाव की राख मिली है। गांव कसार में स्थित एक बंद मकान के कमरे से तीन मजदूरों के शव बरामद हुए हैं। मृतक मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक तौर पर दम घुटने से मौत होने की आशंका है। फोरेसिंक टीम से मौके की जांच कराएंगे। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
-सुनील कुमार एसएचओ, सेक्टर-6 थाना
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।