कोरोना से लड़ाई के लिए मॉक ड्रिल, परखे गए उपकरण व अन्य सेवाएं

Hanumangarh-corona

 जिला अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल, चार में से तीन ऑक्सीन प्लांट चालू हालत में

हनुमानगढ़। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज व संबद्ध चिकित्सालयों सहित जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों में कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए मंगलवार को मॉक-ड्रिल एक अभियान के रूप में आयोजित की गई। इसके माध्यम से कोविड प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित की गई। मॉक ड्रिल के माध्यम से चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी संबंधित उपकरणों व आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन की क्रियान्विति सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में भी मॉक ड्रिल रखी गई।

मॉक ड्रिल में चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना से लड़ाई के लिए उपलब्ध उपकरण व अन्य सेवाएं परखी। जिला अस्पताल में संचालित प्लांट, उनमें उपलब्ध गैस सिलेंडर, कोविड वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार, प्लांट ऑपरेटर महेश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर गजेंद्र भाटी, चिकित्सा अधिकारी प्रेम कुमार, उप नियंत्रक डॉ. डीसी खत्री व नर्सिंग अधीक्षक सुनील बहल मौजूद रहे। पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की तैयारियों के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल रखा गया। पीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में चार प्लांट संचालित हैं। इनमें तीन वर्तमान में चालू हालत में हैं।

वहीं चौथे की भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। जिला अस्पताल में अभी कुल 52 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा आईसीयू में पांच बेड की व्यवस्था की गई है। जिला चिकित्सालय की कुल बेड क्षमता 211 है। कोविड के केसों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर 25 बेड आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रतिदिन आरटीपीसीआर कोविड-19 की जांच के लिए 2500 सैंपल लेने की क्षमता है। कोई भी व्यक्ति कमरा नम्बर 20 में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोविड-19 की जांच निशुल्क सैंपल देकर करवा सकता है। एक दिन में 295 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता के लिए प्लांट उपलब्ध हैं।

268 खाली सिलेंडर उपलब्ध हैं। 50 ऑक्सीजन सिलेंडर पांच जनवरी तक और प्राप्त हो जाएंगे। आईसीयू के 25 बेड की क्षमता के हिसाब से कंसंट्रेटर व वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। इससे कोविड-19 के प्रबंधन में कोई परेशानी नहीं आएगी। पीएमओ ने बताया कि मंगलवार को हुई मॉक ड्रिल में सभी प्लांट, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। जिला अस्पताल की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। फिलहाल कोविड-19 के प्रबंधन के लिए जिला अस्पताल के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं।

संभावित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव, अभी नहीं मिला कोई केस

पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर कोविड लैब में रोजाना करीब 700-800 सैंपल लिए जा रहे हैं। लेकिन कोई केस नहीं आया। गत दिवस एक संभावित मरीज को भर्ती किया गया था लेकिन मंगलवार सुबह उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई। भविष्य में अगर कोई संभावित मरीज सामने आता है तो उसके लिए आइसोलेशन वार्ड की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के लिए भी अलग से कोविड वार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।