सरसा। सर्दी और शीतलहर के साथ मरीजों की संख्या में भी अस्पताल में बढ़ती जा रही है। सर्दी, जुकाम,
बुखार, खांसी के साथ अन्य बीमारी इंसान को अपनी चपेट में ले चुकी है। ऐसे में सच कहूँ टीम द्वारा मरीजों को इस सर्दी से बचाव को लेकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थित पूजनीय माता आसकौर जी आयवेर्दा हॉस्पिटल के डॉ अजय गोपलानी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो सर को हमेशा ढक कर रखें और सर्दी के दौरान अपने खान पान में बदलाव जरूर करें। ताकि आप सर्दी के साथ बीमारी से बच सकें। तो आइये सुनते हैं डॉ. अजय गोपलानी से की गई विशेष बातचीत:-
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।
Doctor thanks very good important advise you have given