एकेडमी के 25 बर्षों के समय से कराया गया अवगत
फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) यंग स्काॅलर्स एकेडमी शिकोहाबाद ने अपने रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर विविध प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एडीशनल डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज अवधेश कुमार सिंह , विशिष्ठ अतिथि प्रार्थना यादव, एडीशनल डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज संजय कुमार यादव तथा स्कूल के प्रबंधक डाॅ. ए के आहूजा, डाॅ रामअवतार बत्रा, अरुणा आहूजा, निदेशक डाॅ. संजीव आहूजा, निदेशिका श्रीमती ईशा आहूजा एवं प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव द्वारा माॅ वाणी के चरणों में दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन किया। नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा डान्स का भूत, चल मेरे घोडे, गोलमाल, भूमपडी, इंडिया वाले, देशभक्ति नाटक के साथ-साथ क्रिसमस नृत्य का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में ऋषि कपूर व शम्मी कपूर का ट्रिब्यूट, धोलिडा के साथ ही अनेकता में एकता लिए भारत के सभी राज्यों के नृत्य प्रदर्शन को सभी के द्वारा सराहा गया। शान्ती देवी आहूजा गल्र्स काॅलेज की छात्राओं द्वारा असमी बीहू नृत्य, महाभारत आधारित नृत्य नाटिका, थिलाना कर्नाटक नृत्य, ट्रिब्यूट टू लता मंगेशकर कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रमों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों को संस्कारवान व अनुशासित बनाना चाहिए व दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।