विशेष बच्चों को दिए गर्म वस्त्र और चॉकलेट
- विशेष बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको किया अचंभित
सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ने क्रिसमिस का पर्व शहर के हेलन केलर स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्या डॉ.शीला पूनिया इन्सां ने स्कूल में पहुंचे दृष्टिबाधित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। बाद में गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां व हेलन केलर स्कूल के प्रधानाचार्या राजेश की अगुवाई में बच्चों के साथ केक काटा गया। विद्यालय की ओर से सभी विशेष बच्चों को प्रधानाचार्या की ओर से सभी 30 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किये गए।
यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी ने सभी नौजवानों से की अपील, जल्दी पढ़े…
इस अवसर पर हेलन केलर के विशेष बच्चों ने अपनी शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी विशेष बच्चों को उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर ट्राफी व चॉकलेट देकर समानित किया। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में उनके स्कूल के बच्चे हर एक त्यौहार जरूरतमंद बच्चों की मदद कर मनाते हैं । इसी कड़ी में हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमिस व नव वर्ष हेलन केलर दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया गया है। इन विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए उन्हें ट्रॉफी व वस्त्र भी बांटे गए हैं। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।
A very nice thing to do.
Merry Christmas to all.