सरसा। शाह सतनाम जी धाम में तेरावास के नजदीक नवनिर्मित एमएसजी सिमरण हॉल का वीरवार देर रात शुभारंभ हो गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर सिमरण हॉल का शुभ मुहूर्त किया। 185-140 फुट क्षेत्र पर निर्मित एमएसजी सिमरण हॉल का आलीशान भवन बेहद ही भव्य, आकर्षक है। हीट प्रूफ सिमरण हॉल के अंदर जहां ब्राहांड का बड़ा ही अद्भुत व सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है, वहीं दीवारों, मुख्य द्वार व आस-पास प्रकृतिक सौंदर्य
की निराली छटा बिखेरता रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों का मनोहर दृश्य देखते ही बन रहा है। सिमरण हॉल में एक समय में एक साथ करीब 700-800 लोग सिमरण कर सकेंगे। सिमरण हॉल पूर्णतया साऊंड प्रूफ है, वहीं सिमरण के दौरान मंद आवाज में ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा चलता रहेगा। सिमरण हॉल में सिमरण करने के इच्छुक लोगों को पहले शाह समनाम जी धाम स्थित एडम ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्र्रेशन के उपरांत उन्हें एक टोकन नंबर मिलेगा, उसी निर्धारित स्थान पर बैठकर ही वे सिमरण कर सकते हैं।
इस समय कर सकते हैं सिमरण
प्रात: 3-4 बजे भाई
प्रात: 4:30-5:30 बहनें
प्रात: 8:30-9:30 बहनें
सांय 7-8 बजे बहनें
सांय 8:30-9:30 बहनें
रात 10-11 भाई