नगर परिषद घर-घर बांट रही कपड़े से बने थैले
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) नगर परिषद की ओर से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जंक्शन के वार्ड 14, सेक्टर 12 में घर-घर जाकर आमजन को कपड़े से बने थैले वितरित किए गए। नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां व पार्षद मंजू रणवां के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने आमजन को कपड़े के थैले बांटते हुए उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कपड़े के थैले का नियमित उपयोग करने की सलाह दी। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए और हनुमानगढ़ शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के मकसद से नगर परिषद की ओर से अनूठी पहल की गई है।
यह भी पढ़ें:– रूस में नर्सिंग होम में आग लगने से 13 लोगों की मौत
इसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में पार्षद के नेतृत्व में घर-घर जाकर कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं। पार्षद मंजू रणवां ने कहा कि स्वच्छता व सौंदर्यकरण के मामले में वार्ड 14 पूरे शहर के लिए मिसाल है। अब वार्ड को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कर पूरे शहर के लिए आदर्श वार्ड बनाना लक्ष्य है। उन्होंने आमजन को घर-घर जाकर कपड़े के थैले वितरित करते हुए अपील की कि बाजार जाते समय घर से कपड़े का थैला लेकर जाएं व प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें। इस मौके पर नगर परिषद से मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, वार्डवासी भारत भूषण कौशिक, संदीप बिंदल, कश्यप सारण, दारासिंह, बीपी कटारिया, दीक्षा चौधरी, गुरप्रीत कौर, अंजली कौशिक सहित कई नागरिक मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।