गंगटोक (एजेंसी)। सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से तीन कनिष्ठ अधिकारियों समेत 16 सैनिकों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था जोकि चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था। इस दौरान जेमा के रास्ते में 9324 फुट की ऊंचाई पर वाहन एक तीव्र मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। वहीं आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए 16 जवानों के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना!
Deeply pained to know about the 16 soldiers martyred in a road accident in Sikkim. My sincere condolences to the families of the deceased!
— Honeypreet Insan (@insan_honey) December 23, 2022
उन्होंने कहा कि सेना शनिवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाईअड्डे पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देगी। उन्होंने कहा कि पार्थिव शरीर पर बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में 1230 से1400 बजे के बीच माल्यार्पण किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ट्वीट कर कहा, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
Anguished to learn about the loss of lives of brave soldiers of Indian Army in a road accident in Sikkim. My heartfelt condolences to the families of the deceased. I pray for the speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे मैं आहत हूं।’ उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Anguished to learn about the tragic road accident that took away the lives of our brave Army soldiers in Sikkim. I express my heartfelt condolences to the bereaved families. The injured have been provided with every possible assistance, may they recover at the earliest.
— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की गई है। मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।