- मोहल्ला अफगानान में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने की मामले की जांच
- भूमि विक्रताओं तथा खरीदारों को शनिवार को कोतवाली आने को कहा
कैराना। शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किये जाने के (kairana News) मामले को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कस्बे के मोहल्ला अफगानान में पहुंचकर भूमि की पैमाइश की है। जांच-पड़ताल में भूमि स्वामी तथा प्रॉपर्टी डीलर द्वारा शत्रु सम्पत्ति की चार बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग किये जाने का पता चला है। टीम ने विक्रताओं तथा भूमि खरीदारों को शनिवार को कोतवाली आने को कहा है।
क्या है मामला
एक दिन पूर्व अलग-अलग स्थानों से तहसील मुख्यालय पहुंचे दर्जनों लोगों ने एसडीएम कैराना को शिकायती-पत्र सौंपा था, जिसमें कस्बे के मोहल्ला अफगानान में बारात घर के निकट दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायत की गई थी। आरोप है कि भूमि विक्रताओं ने प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से धोखाधड़ी करके उन्हें शत्रु सम्पत्ति की भूमि बेच दी है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
उधर, एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा कराए जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक को मामले की जांच सौंपी। शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक नरेश मलिक के नेतृत्व में मोहल्ला अफगानान में पहुंची। जहां पर टीम ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि की पैमाइश की। टीम की पैमाइश के दौरान पता चला कि शत्रु सम्पत्ति की करीब चार बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की गई है। इसके बाद टीम ने भूमि विक्रताओं तथा खरीदारों को शनिवार को कोतवाली आने के लिए कहा। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि शत्रु सम्पत्ति की करीब चार बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।