नगर पालिका सांपला की जमीन पर बना था पेट्रोल पंप
- अदालत के आदेश पर प्रशासन ने की कारवाई
रोहतक। (सच कहूँ/नवीन मलिक) सांपला कस्बे के मेन बाजार छोटूराम पार्क के नजीक बने भारतीय पेट्रोलियम लिमिटेड के पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। यह पेट्रोल पंप सांपला नगर पालिका की जमीन पर बना था और वर्ष 2013 में इसकी लीज समाप्त हो गई थी और तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। अब नगर पालिका सांपला के हक में अदालत द्वारा फैसला आने पर प्रशासन द्वारा यह कारवाई अमल में लाई गई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सांपला आशीष मलिक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सांपला मेन बाजार छोटूराम पार्क के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची और पंप को सील करने की तैयारी में जुट गए।
यह भी पढ़ें:– वर्तमान में खेलों में उज्ज्वल भविष्य : सुनील मलिक
इस दौरान टीम ने पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय में मौजूद कर्मियों को बाहर निकाला और पेट्रोल पंप को सील कर दिया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप नगर पालिका सांपला की जमीन पर बना था और वर्ष 2013 में इस पेट्रोल पंप की लीज समाप्त हो गई थी, जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक द्वारा नगर पालिका सांपला को कोई भी भुगतान नहीं किया गया और तभी मामला अदालत में विचाराधीन था। अदालत द्वारा सांपला नगर पालिका के हक में फैसला आने पर जिला प्रशासन द्वारा यह कारवाई की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।