पहली पारी में दस व दूसरी पारी में एक केन्द्र पर हुई परीक्षा
- दूसरी पारी में 95 में से 63 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
हनुमानगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को तीसरे दिन पहली पारी की परीक्षा में 74.01 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 25.99 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पारी की परीक्षा में कुल 4068 अभ्यर्थी पंजीकृत थे लेकिन इनमें से 3011 ने परीक्षा दी और 1057 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा के लिए कुल 95 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से 63 ने परीक्षा दी जबकि 32 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 1 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई। पहली पारी में अंग्रेजी और दूसरी पारी में उर्दू की परीक्षा हुई। इस बार सर्दी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों को स्वेटर व मोजे के साथ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाप्ते की पर्याप्त व्यवस्था रही।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन अभ्यर्थी एक घंटा पहले ही अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों की जांच की गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। कई परीक्षार्थी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए, लेकिन मोबाइल फोन बाहर ही रखवा दिए गए। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस चौकस रही। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए। किसी भी केन्द्र पर नकल या कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लेकिन उडऩदस्ता ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच कर अभ्यर्थियों की जांच की। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ देखने को मिली। सुबह परीक्षा देने पहुंचने से लेकर परीक्षा देकर लौटने तक बसों में अभ्यर्थियों की अच्छी-खासी भीड़ लगी रही।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन कर अभ्यर्थियों को गन्तव्य स्थान पर पहुंचाया गया। 21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा निगम की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। गौरतलब है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 27 दिसम्बर तक होगी। 25 दिसम्बर को परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा के लिए जंक्शन में 21, टाउन में 14, सदर थाना क्षेत्र में 6 एवं संगरिया में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। चौथे दिन 24 दिसम्बर को सुबह की पारी में 38 और शाम को 14 केन्द्रों एवं 26 दिसम्बर को सुबह 5 व शाम को 13 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। 27 दिसम्बर को एक ही पारी में सुबह महज 4 केन्द्रों पर परीक्षा होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।