प्रतिष्ठान बंद करते हुए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवबंद (सच कहूँ न्यूज़)। जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय के विरोध में देवबंद जैन समाज द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई जिसमें समाज के पुरुषों व महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल ना बनाने की मांग की। बुधवार को निकाली गई रैली में जैन समाज के लोगों ने हाथ में विभिन्न तख्तियां लिए हुए झंडे लेकर समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें:– अंशु और सिमरन का महिला क्रिकेट टीम में चयन
रैली श्री दिगंबर जैन मंदिर जी सरागवाड़ा से प्रारंभ होकर हलवाई हट्टा, कानूनगोयान, हनुमान चौक ,सर्राफा बाजार, मेन बाजार, अनाज मंडी से होते हुए तहसील देवबंद पर पहुंची। जहां पर समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जैन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है जिसे समाज के लोग कभी भी पूरा नहीं होने देंगे समाज के अध्यक्ष सुदेश कुमार जैन ने कहा कि जब अयोध्या, काशी और हरिद्वार धार्मिक तीर्थ स्थली हैं तो जैन धर्म का प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी किस षड्यंत्र के तहत पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है
अगर सरकार अपनी मनमानी करेगी तो देशभर के जैन समाज के लोग सरकार गिराने से भी पीछे नहीं हटेंगे मंत्री प्रांशु जैन व कोषाध्यक्ष मुनीष कुमार जैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने 20 वर्ष पूर्व भी गुजरात में रहते हुए जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ गिरनार पर्वत पर दूसरे धर्म के लोगों का कब्जा करवाया लेकिन अब समाज धर्म का हनन नहीं होने देगी प्रवक्ता शुभम जैन ने बताया कि अगर सरकार ने शीघ्र ही अपना निर्णय वापस ना लिया तो देवबंद के साथ-साथ अन्य नगरों के जैन समाज से संपर्क करके आगामी चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि जो हमारे साथ है हम भी उसका ही साथ देंगे।
रैली में प्रवीन जैन, विजेंद्र जैन ,अजय जैन, नीरज जैन, सतीश जैन ,डॉ डीके जैन ,सिद्धांत जैन,रजत जैन, चंदनबाला जैन, सभासद अजय गांधी ,अखिल सिंघल ,प्रत्यूष जैन, मयंक जैन ,हर्षित जैन ,अंकित जैन, प्रदीप जैन, विभोर जैन, संदीप जैन ,मुकेश जैन ,रजनीश जैन, गौरव जैन ,अंजू जैन ,प्राची जैन ,नीतू जैन ,संगीता जैन व जैन समाज के अन्य सभी लोग मौजूद रहे।
राज्य मंत्री के ना पहुंचने पर जैन समाज ने जताया रोष
बुधवार को नगर में हुए बुधवार जैन समाज के विरोध प्रदर्शन के संबंध में राज्य मंत्री बृजेश सिंह को सूचना करने के बाद भी ना पहुंचने पर समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया साथ ही भाजपा को जैन धर्म का विरोधी बताते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी अध्यक्ष सुदेश जैन ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है जैन समाज सरकार बनाना जानता है तो सरकार गिराने की भी ताकत रखता है ऐसे में जैन समाज की परेशानियों को नजरअंदाज करना एक गैर ज़िम्मेदार कदम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।