जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों में पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फैंकी गई 29 किलो 300 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ ने जिला फाजिल्का में गांव गट्टी अजायब सिंह के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के दोनों ओर तस्करों की कुछ संदिग्ध आवाजाही देखी। त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे पाकिस्तानी तस्करों पर तुरंत गोलीबारी की। हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ ने सीमा पर फेंसिंग के आगे से 12 फीट लंबाई का एक पीवीसी पाइप और एक शॉल के साथ 25 किलो हेरोइन बरामद की।
यह भी पढ़ें:– सॉफ्टवेयर पर तैयार होंगी फर्द, नहीं काटने पड़ेंगे पटवारखानों के चक्कर
क्या है मामला
इसी प्रकार मंगलवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से जिला अमृतसर के गांव दाओके के नजदीक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन की भिन्नभिनाहट सुनी। सुरक्षा बल ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे रोकने की कोशिश की। आज सुबह इलाके की तलाशी लेने के दौरान सुरक्षा बल के जवानो ने भरोपाल गांव के पास सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के नजदीक से चार किलो 300 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।