वाइस चांसलर डॉ. अजमेर के आदेश के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की गर्ल्स स्टूडेंट्स ने रात को हॉस्टल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। हॉस्टल वार्डन के रवैये और मैस ठेकेदार को बदलने की मांग को लेकर छात्राएं वीसी डॉ. अजमेर मलिक के निवास पर पहुंच गई। छात्राओं ने रात को वीसी के घर के आगे प्रदर्शन किया और धरना दिया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बंसल और चीफ वार्डन डॉ. मोनिका वर्मा भी मौके पर पहुंची और उन्होंने छात्राओं को समझाया।
यह भी पढ़ें:– अंशु और सिमरन का महिला क्रिकेट टीम में चयन
इसके बाद छात्राएं वापस आई। सीडीएलयू की माता हरकी देवी हॉस्टल की छात्राएं पिछले एक महीने से खराब खाने, हॉस्टल वार्डन के रवैये को लेकर नाराजगी जता रही थी। छात्राओं की नाराजगी को लेकर वाइस चांसलर डॉ. अजमेर मलिक ने हॉस्टल वार्डन को गर्ल्स स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करने के आदेश भी दिए थे लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसी मुद्दे पर बीते सोमवार रात को स्टूडेंट्स की मैस मैनेजर के साथ मीटिंग थी। परंतु वे एक घंटे तक इंतजार करती रही। मैस मैनेजर नहीं आई। इसके बाद स्टूडेंट्स हॉस्टल से निकलकर नारेबाजी करते हुए वीसी निवास पर पहुंच गई। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन, मैस कांट्रेक्टर को बदलने की मांग की और धरना दिया।
सूचना पर रजिस्ट्रार और चीफ वार्डन पहुंचे
रात करीब साढे 9 बजे रजिस्ट्रार और चीफ वार्डन आए। इसके बाद छात्राओं ने समस्याएं उनके सामने रखी। छात्राएं रात तक धरना देने की मांग पर अड़ी हुई थी। छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार यदि कोई स्टूडेंट्स हॉस्टल में पूरा महीना खाना खाता है तो उसके 20 दिन के चार्ज लगेंगे जबकि वार्डन 30 दिनों के चार्ज लगा रही हैं। इसके अतिरिक्त मैस मैनेजर भी चहेती को बनाया गया है जिस कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता।
24 घंटे का मांगा समय
इसके बाद रजिस्ट्रार और चीफ वार्डन ने छात्राओं को समझाया और व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्राएं वापस लौटी। सीडीएलयू की एबीवीपी इकाई के प्रधान सुरेंद्र बैनीवाल ने कहा कि छात्राएं काफी समय से हॉस्टल वार्डन को बदलने की मांग कर रही हैं। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल वार्डन को हॉस्टल न जाने के निर्देश जारी किए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।