पानीपत की बेटी ने इनलाइन स्केटिंग हॉकी में जीता गोल्ड

panipat

पानीपत सन्न कथूरियां। पानीपत की बेटी जो कि सिरसा में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पढ़ती है और 6 वर्षों से इनलाइन स्केटिंग हॉकी की खिलाड़ी है। जो कई बार स्टेट व नेशनल टूर्नामेंट्स में प्रथम आकर स्कूल, शहर व राज्य का नाम रोशन कर चुकी है।11 से 22 दिसम्बर तक चलने वाली 60वीं स्केटिंग चेम्पिनशिप प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु ,तेलंगाना, कर्नाटका,दिल्ली,महाराष्ट्रा आदि राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

panipat-sports

सबसे ज्यादा मेडल्स हरियाणा के पाले में आये। हरियाणा में सुब जूनियर्स गर्ल्स वर्ग प्रथम जूनियर गर्ल्स प्रथम, सीनियर गर्ल्स द्वितीय ,सुब जूनियर बॉयज तृतीय,जूनियर बॉयज चौथे व सीनियर बॉयज चौथे स्थान पर रहे। पहले की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी।इस खेल में हरियाणा में ज्यादा मेडल्स लड़कियों ने जीते। पानीपत की अभी( पुत्री संजय बरेजा ) जूनियर गर्ल्स टीम की कप्तान रही व हरियाणा को गोल्ड जिताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।