दसवीं के जिला टॉपर साहिल इन्सां व बारहवीं टॉपर वंश हुए एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 से सम्मानित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा सहोदया कंपलेक्स सोसायटी द्वारा गत दिवस अपने फाउंडर सेक्रेटरी स्व. रविंद्र गोदारा की याद में रविंद्र गोदारा मैमोरियल एक्सीलेंसी अवार्ड 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकुला के रीजनल ऑफिसर विजय सिंह यादव मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में उपममुख्यमंत्री के काफिले का एक्सीडेंट
कार्यक्रम में दसवीं जिला टॉपर साहिल इन्सां (98.4 प्रतिशत) व बारहवीं टॉपर वंश (मेडिकल) (96.8 प्रतिशत) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल आरके धवन इन्सां व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनिया इन्सां को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए टॉकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल का अवार्ड स्कूल की वाइस प्रिंसीपल सीमा छाबड़ा इन्सां ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सरसा सहोदया कंपलेक्स के प्रधान राम सिंह यादव सहित जिले के 30 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल्स सहित टॉपर विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं सम्मानित करने पर प्रिंसीपल ने सोसायटी का आभार जताया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।