चीन से हड़पी जमीन वापस लेने का सरकार से आग्रह

loksabha

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतापराव पाटिल चिखलीकर ने मंगलवार को लोकसभा में 1962 में चीन के भारत की हजारों किलोमीटर जमीन हड़प लेने का मामला उठाया और सरकार से उस जमीन को वापस लेने के लिए कदम उठाने की मांग की। चिखलीकर ने शून्य काल में कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन अपने कब्जे में ले ली थी, इसके बाद संसद के दोनों सदनों में इस जमीन को वापस लेने का संकल्प लिया गया था। इस संकल्प के बावजूद बाद की सरकारों ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किये। उन्होंने कहा कि अब इस संकल्प को पूरा करने के लिएकदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देशवासियों की भावनाओं को देखते हुए इस संकल्प को पूरा करने के लिए कदम आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।