हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बाइक पर घर लौट रहे शख्स को रास्ते में रोककर मारपीट करने व कनपटी पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में चाचा-भतीजे के खिलाफ मारपीट, आम्र्स एक्ट व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मोहनलाल (45) पुत्र हरिराम मेघवाल निवासी वार्ड 3, गांव रणजीतपुरा ने बताया कि उसका पुत्र अंकित गांव लालगढ़ के शिवा कॉलेज में बीएड का विद्यार्थी है। सोमवार को सुबह वह अपने पुत्र अंकित को कॉलेज छोडऩे के लिए उसे साथ लेकर मैनावाली के बस अड्डे पर बस चढ़ाने मोटर साइकिल पर गया था।
यह भी पढ़ें:– कोहरे के आगोश में लिपटा समूचा इलाका, बढ़ी सर्दी
अंकित को बस स्टैंड पर छोड़कर लौटते समय सुबह करीब 8 बजे जब वह एलके माइनर की पुलिया के पास पहुंचा तो माइनर की तरफ से एक मोटर साइकिल आई। उक्त बाइक पर जगतपाल पुत्र लेखराम तथा जगतपाल का भतीजा सुरेंद्र कुमार पुत्र रायसिंह बेनीवाल निवासी गांव रणजीतपुरा सवार थे। इन दोनों ने अपनी मोटर साइकिल उसकी मोटर साइकिल के आगे लगाकर रोक ली और जातिसूचक गालियां दी। बाइक से खींचकर पटक दिया। जगतपाल बेनीवाल ने लाठी से और सुरेंद्र ने लातें मारकर बुरी तरह पीटा। सुरेंद्र ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर तान दी। जातिसूचक गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसने शोर मचाया तो गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। इन्होंने ललकारा तो जगतपाल बेनीवाल व उसका भतीजा सुरेंद्र बेनीवाल बाइक लेकर भाग गए।
जाते समय जगतपाल व सुरेंद्र बेनीवाल ने उसके हाथ-पैर तोडऩे और फिर कभी अकेले में देख लेने की धमकी दी। मोहनलाल के अनुसार जगतपाल व उसका भतीजा सुरेंद्र उच्च जाति के और इलाके के रसूखदार लोग हैं। इनके राजनीतिक संबंधों के चलते इन्हें किसी का डर नहीं। वे सीधे-सादे लोगों को अक्सर धमकाते और गाली-गलौज व मारपीट करने के आदी हैं। इन लोगों ने बिना किसी कारण ही उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उसे व उसके परिवार को इन लोगों से जान-माल का खतरा है। पुलिस ने मारपीट, आम्र्स एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एससीएसटी सेल सीओ अरुण कुमार कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।