नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर्स रहे सावधान: आस्ट्रेलिया में इस समय ‘Hi Mum’ नाम का स्कैम चर्चा में है। इस स्कैम के चलते आॅस्ट्रेलिया में सैकड़ों वॉटसऐप यूजर्स को 2022 में 57 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आॅस्ट्रेलिया में सैकड़ों वॉट्सऐप यूजर्स को 2022 में 57 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आॅस्ट्रेलिया कंज्यूमर और कॉम्पिटिशन कमीशन के अनुसार, पिछले 3 महीनों में घोटाले के पीड़ितों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है।
क्या है मामला:
जालसाजों ने वाट्सऐप के जरिए पीड़ितों से संपर्क किया और फिर खुद को परिवार का सदस्य बताकर मजबूरी का फायदा उठाया। जालसाजों ने वॉट्सऐप पर एक फैमिली मेंबर या दोस्त के रूप में खुद को प्रस्तुत करते हुए कहा कि उसने अपना फोन खो दिया या क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद नए नंबर से कॉन्टैक्ट करके इमोशनल मैसेज लिखने की कोशिश करते हैं। पीड़ितों का विश्वास जीतने के बाद जालसाज कहते हैं कि उन्हें पैसे की जरूरत है। पीड़ित बिना समझे बूझे ही पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।