टाउन पुलिस थाना के नजदीक स्थित दुकानों के संचालक हुए ठगी का शिकार
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर में पिछले कुछ दिनों से एक युवक लोगों को धोखे में रखकर दुकानदारों से रुपए ठग रहा है। यह युवक अब तक कई दुकानदारों को चपत लगा चुका है। कभी वह फोन करने की बात कह दुकानदार का मोबाइल फोन लेकर ऑनलाइन खाते निकाल लेता है तो कभी दुकानदार को झांसे में लेकर खुद के पास नकद रुपए नहीं होने की बात कह किसी अन्य दुकानदार को नकद रुपए देने का कहकर रुपए ले जाता है और वापस नहीं आता। टाउन पुलिस थाना के नजदीक के कुछ दुकानदार इस युवक का शिकार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:– पंजाब में कॉलेज की दीवार पर लिखे खालिस्तानी नारे, राहुल गांधी को धमकी
पुलिस थाना के नजदीक जगदीश दी हट्टी के नाम से किरयाना सामान की दुकान चलाने वाले सुरेश मरेजा ने बताया कि 16 दिसम्बर को शाम करीब चार बजे उनकी दुकान पर एक युवक आया। उस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। उक्त युवक ने उन्हें किरयाना का सामान देने को कहा। चार-पांच हजार रुपए का सामान कागज पर लिखवा दिया। युवक ने कहा कि उसने सामने स्थित विनोद इंटरप्राइजेज से कुछ सामान खरीदा है, उन्हें 440 रुपए देने हैं। उसके पास नकद रुपए नहीं हैं। इसलिए वे उसे 440 रुपए नकद दे दें। वह उन्हें फोन पे के जरिए 440 रुपयों सहित खरीदे गए सामान के रुपए अदा कर देगा। इस पर उसने उक्त युवक को 440 रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद वहां से गया वह युवक फिर लौटकर वापस नहीं आया। ग्राहकों की ज्यादा भीड़ होने के कारण उसके भी यह बात ध्यान में नहीं रही।
इसके अगले दिन वही युवक उनकी दुकान के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर गया। उसी समय वह दुकानदार अपने किसी जानकार को फोन पे के जरिए तीन हजार रुपए भेज रहा था। तभी वहां पहुंचे उक्त अज्ञात युवक ने दुकानदार से यह कहकर फोन मांगा कि उसे घर पर फोन कर यह पूछना है कि क्या सामान खरीदकर लाना है। दुकानदार ने युवक को अपना मोबाइल फोन पकड़ा दिया। युवक ने दुकानदार के फोन पे के जरिए अपने फोन पे पर सात हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने बताया कि यह युवक मरेजा मोबाइल शॉप पर भी गया। वहां कहा कि उसे फ्रीज खरीदना है। एक बार उसे तीन हजार रुपए नकद दे दें। वह उन्हें फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर देगा।
लेकिन उस दुकानदार ने उसे रुपए नहीं दिए। सुरेश मरेजा के अनुसार उन्होंने दो-तीन दुकानों पर जाकर पता किया तो इस युवक के दुकान पर आने और रुपए मांगने की बात सामने आई। ठगी का शिकार हुए इलेक्ट्रॉनिक दुकान के दुकानदार ने भी धोखे से सात हजार रुपए खाते से निकालने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची तो सभी जगह उसकी दुकान पर आया करीब 22-23 वर्षीय युवक ही नजर आया। यह युवक दुकान पर आकर दुकानदार के पैर छूता है। फिर दुकानदार को यह कहकर अपनी बातों में फंसाता है कि दो दिन पहले उसके पापा आपकी दुकान से सामान ले गए थे। सुरेश मरेजा ने शहर के दुकानदारों से इस युवक से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि यह युवक दुकानदारों से ठगी कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।