देवबंद (सच कहूँ न्यूज़): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में 38 जोड़ों के विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुए। इस दौरान नए जोड़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की।
सोमवार को स्टेट हाईवे पर स्थित खंड विकास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 33 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए जबकि 5 जोड़ों का मुस्लिम धर्म अनुसार काजी ने निकाह पढ़ाया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने नए जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान सभी जोड़ों को सरकारी योजना के तहत दान दहेज के रुप में आवश्यक सामान दिया गया।संचालन जितेन्द्र कुमार धीमान ने किया।
इस अवसर पर ललित कुमार सहायक विकास अधिकारी, उपेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सहायक विकास अधिकारी, आशू शर्मा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह मिरगपुर, सोनित कश्यप, राहुल चौधरी, मोहित इस्माईलपुर, प्रधान भायला देवेन्द्र सिहं राण, प्रधान ऋषिपाल खजूरी, मोती प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबर अली उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।