weather alert : ठंड बढ़ने के साथ ही एक्यूआई पहुंचा 300 पार, अस्थमा मरीजो की बढ़ी परेशानी

weather alert

जींद ( सचकहूँ / कुलदीप नैन ) इस समय न तो पराली जल रही है और न ही धूल भरी आंधी (weather alert) लेकिन फिर भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। जिले में सोमवार को एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया जोकि सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। इसके साथ ही जिला रेड जॉन में पहुंच गया है। पिछले सप्ताह वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ था। अब तीन दिन से फिर से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। 13 दिसंबर को 90 एक्यूआई दर्ज किया गया था जोकि रोजाना बढ़ते बढ़ते अब 315 पहुंच गया है। यदि हल्की बारिश हो या फिर तेज हवा चले तो वायु प्रदूषण साफ हो सकता है।

weather-alert-

अस्थमा के मरीजो की संख्या बढ़ी  |weather alert

वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ जाती है। इसके अलावा बुजुर्गों को भी इस मौसम में परेशानी होती है। एक तो ठंड और ऊपर से वायु प्रदूषण से बीमार लोगों की परेशानी बढ गई है। जिन लोगो के फेफड़ो में दिक्कत है उनको सांस लेने में परेशानी हो रही है। नागरिक अस्पताल में दो दिन से अस्थमा रोगियों की संख्या बढ़ गई है। दो दिन में 300 के आसपास अस्थमा रोगी अस्पताल में आ चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे मौसम में मुह पर मास्क जरूर लगाकर रखे ताकि हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर ना पड़े।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा ने जीता स्कॉच गोल्ड अवार्ड, दिल्ली में मिला सम्मान

150 तक माना जाता है सामान्य |weather alert

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआई शून्य से 50 तक हो तो हवा को शुद्ध माना जाता है। 51 से 100 तक एक्यूआई होने का मतलब वायु में हल्का प्रदूषण है। इसके बाद 101 से 150 तक तक वायु प्रदूषण को संवेदनशील, 151 से 200 तक मध्यम प्रदूषित, 201 से 300 तक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, 301 से 500 तक अत्यधिक प्रदूषित माना जाता है। एक्यूआई स्तर 300 के पार पहुंचने पर हवा को जहरीला माना जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।