केबिनेट मंत्री बैंस बोले, हर जिले में खुलेगा, अब लूट नहीं होगी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में सोमवार से पहला सरकारी रेत और बजरी बिक्री केंद्र शुरू हो गया है। केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के चंडीगढ़-कुराली रोड स्थित इको सिटी-2 में खोले गए इस केंद्र का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को इस केंद्र से सरकारी रेट पर रेत-बजरी मिलेगी। इसके लिए केंद्र में सरकारी खड्?डों से सप्लाई की जाएगी। केंद्र पर एक साइन बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर सहायक माइनिंग अधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर का नंबर लिखा है। यह भी लिखा गया है कि अब आम जनता से लूट नहीं होगी। माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस केंद्र के बाद पंजाब के अलग-अलग जिलों में भी सस्ती रेत-बजरी मुहैया कराने के लिए सरकारी केंद्र खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– बिजली विभाग की सरचार्ज माफी योजना का समय बढ़ा
बताया गया कि रेत मार्केट रेट से 28 रुपए प्रति फीट और बजरी करीब 30 रुपए प्रति फीट सस्ती मिलेगी। मार्केट रेट और सरकारी केंद्र के रेट में डेढ़ से 2 रुपए का अंतर होगा। केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बड़े स्तर पर गैर-कानूनी माइनिंग किसी की शह पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक बड़े माइनिंग माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का केस विजिलेंस को ट्रांसफर किया जा रहा है और जांच टीम मजबूत कदम उठाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब में लंबे समय से रेत-बजरी की कमी होने से इनकी कीमत आसमान छू रही है। इससे आप सरकार को लोगों के सवालों और विपक्ष की घेरांबदी का सामना भी करना पड़ा है। क्योंकि चुनाव प्रचार के समय आप ने पंजाब में गैर-कानूनी माइनिंग बंद करवा लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया कराए जाने का दावा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है, बल्कि पहले के मुकाबले रेट कई गुणा बढ़ गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।